*SWEEKAR* का 26 जनवरी गणतंत्र उत्सव समारोह बड़े जोरशोर से मनाया गया, मुख्य अथिति द्वारा ध्वजारोहण, सलामी, राष्ट्रगीत, प्रतिज्ञा से कार्यक्रम की शुरुवात हुई,अतिथियों के शानदार स्वागत के बाद,आशियाना विशेष पाल्यों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, सभी ने बदचढकर हिस्सा लिया,विशेष बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था, प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरुवात की, पालक सदस्य भी उत्साहित होते हुए समारोह में अपना सक्रिय योगदान दें रहे थे, कार्यक्रम के शुरुवात में अध्यक्ष अभव दीवे जी ने प्रस्तविक किया, सभी पालक और पाल्य देशभक्ति के रंग में रंग गए थे, स्नेह भोज के बाद कार्यक्रम समाप्त हुवा,कार्यक्रम में सभी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. श्री चलपति राव सर, श्रीमती कामथ, श्री बोबडे, श्री खसाले, श्री भिड़े, श्री बंगीनवार, श्री पांडे, श्री दामले, डॉक्टर फड़के, देशपांडे, वंजारी, अनिल जोशी, बनर्जी मैडम, जोगलेकर, दीक्षित सर, पटले, चौकसे, लपालकर, मूले, जोशी बहुत से पालकवर्ग बडी संख्या में उपस्थित थे